देहरादून: मुख्यमंत्री कार्यालय की लिफ्ट में लगी आग, समय रहते पाया गया काबू


देहरादून स्थित सचिवालय में मुख्यमंत्री कार्यालय की लिफ्ट में मंगलवार दोपहर को आग लग गई। हालाकि इस आग को समय रहते ही काबू कर लिया गया। बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद ही मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सचिवालय पहुंचने वाले थे।


जानकारी के अनुसार, सीएम कार्यालय को जाने वाली लिफ्ट में शार्ट-सर्किट के कारण आग लगी थी। गनीमत यह रही कि आग लगने के समय लिफ्ट में कोई व्यक्ति नही था। आग पर काबू पाने के बाद दमकल की गाड़ियां पहुंची।