Royal Enfield Classic 350 दो नए कलर वेरिएंट में लॉन्च हुई है
नई दिल्ली । Royal Enfield Classic 350 दो नए कलर वेरिएंट में लॉन्च हुई है। इनमें सिल्वर और ऐश कलर वेरिएंट शामिल है। दिग्गज कार निर्माता की तरफ से इन बाइक्स में ABS फीचर दिया गया है। इन बाइक्स की एक्स शोरूम कीमत 1.53 लाख रुपये है।
Royal Enfield Classic 350 के इन दो वेरिएंट्स में 346सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 5250 आरपीएम पर 19bhp का मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 28Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक के फ्रंट में टेलेस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स अप और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर्स दिए गए हैं।
दरअसल भारत सरकार ने 1 अप्रैल 2019 से 125 सीसी से ज्यादा क्षमता वाले सभी वाहनों में ABS (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम) अनिवार्य कर दिया है। वहीं, जो बाइक्स 125 सीसी से कम हैं उनमें CBS (कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम) को अनिवार्य कर दिया गया है। इसको लेकर Royal Enfield अपने सभी बड़े मॉडल्स में ABS फीचर को शामिल कर रही है। बता दें कि ABS (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम) फीचर के कारण अचानक ब्रेक लगाने पर बाइक का संतुलन बना रहता है। इससे बाइक फिसलती नहीं है।
Royal Enfield Classic 500 Black ABS
हाल ही में Royal Enfield ने अपनी Classic 500 Black ABS को लॉन्च किया था। इसके ABS वर्जन की 2 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत है।
Royal Enfield Classic 500 को सिंगल एबीएस (ABS) फीचर के साथ लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसकी सेफ्टी फीचर्स को बढ़ाते हुए इसमें ड्यूल एबीएस (ABS) फीचर शामिल किया गया है। आसान भाषा में समझे तो पहले Classic 500 के एक पहिए में एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) फीचर दिया गया था, लेकिन अब Classic 500 के दोनों पहियों में ABS फीचर मिलेगा। इसके अलावा इस बाइक में कंपनी की तरफ से कुछ नए स्टीकर्स शामिल किए गए हैं, जो इसे पिछले मॉडल की तुलना में लुक वाइस थोड़ा अलग बनाते हैं।