सरकार ने पुंछ में 400 और राजौरी में 200 अतिरिक्त बंकर बनाने की योजना को मंजूरी दे दी है. अप्रैल तक बनकर तैयार होने हैं बंकर.
नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की ओर से होने वाली गोलीबारी से स्थानीय लोगों को सुरक्षित रखने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने पुंछ में 400 और राजौरी में 200 अतिरिक्त बंकर बनाने की योजना को मंजूरी दे दी है. पाकिस्तान से चल रहे तनाव को देखते हुए ये बंकर अगले महीने तक तैयार कर लिए जाएंगे. पिछले कुछ दिनों में इन दोनों जिलों में पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलाबारी की गई है.
बता दें कि इससे पहले एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया था कि सीमा पार से भारी गोलाबारी को देखते हुए सरकार ने पुंछ और राजौरी जिलों के 200-200 अतिरिक्त व्यक्तिगत बंकरों को मंजूरी दी है. लेकिन अब इन बंकरों की संख्या बढ़ा दी गई है.
प्रशासन ने इन बंकरों का तेजी से निर्माण सुनिश्चित करने का अधिकारियों को निर्देश दिया और कहा कि इस बाबत कोष ग्रामीण विकास विभाग के जरिए संबंधित उपायुक्तों के पास हेागा. निर्धारित निर्देशों के मुताबिक ये बंकर अगले एक महीने में बना दिए जाएंगे. स्थानीय लोगों के मुताबिक, उन्होंने कहा कि सीमा पार से होने वाली गोलाबारी के दौरान बंकर काफी प्रभावी होते हैं. यह गोलाबारी के दौरान सरहदी इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान मुहैया कराते हैं.
बता दें कि जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा 1 मार्च को भारी गोलाबारी की गई थी, जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने मोर्टार के गोले तथा भारी गन से आम नागरिकों के इलाकों को निशाना बनाया. भारतीय बलों ने इसका करारा जवाब दिया था.
उन्होंने कहा कि पुंछ जिले के सलोत्री में भारी गोलाबारी में, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया. इलाके के कई घरों में गोले आकर गिरे. उन्होंने कहा कि गोलाबारी में रूबाना कौसर (24), उनका बेटा फजान (5) और नौ महीने की बेटी शबनम की मौत हो गई. रूबाना का पति मोहम्मद यूनिस घायल हो गया.