पंजाब नेशनल बैंक में 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी की जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है। समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने नीरव मोदी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। जानकारी के मुताबिक लंदन की अदालत ने हीरा कारोबारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुरोध पर उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
बता दें कि भारतीय एजेंसियां लंबे समय से ब्रिटेन से नीरव मोदी का प्रत्यर्पण कराने की कोशिशें कर रही हैं। सीबीआई ने इंटरपोल और यूके अथॉरिटीज से संपर्क कर नीरव के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर तुरंत गिरफ्तारी की मांग की थी।
4765 करोड़ की संपत्ति हो चुकी अब तक जब्त
ईडी के मुताबिक, अभी तक नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी की देश व विदेश में तकरीबन 4765 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। अकेले नीरव मोदी और उसकी कंपनियों की ही 2215.11 करोड़ रुपये की संपत्ति ईडी अपने कब्जे में ले चुका है, जिनमें बंगला, कामर्शियल संपत्तियों समेत सोना, हीरा, सोने-चांदी की ईंटें, गहने और अन्य कीमती सामान भी शामिल है।
चोकसी भी इस मामले में फरार है और फिलहाल कैरेबियाई देश एंटीगुआ में शरण लिए हुए है, जहां से उसके प्रत्यर्पण की कोशिश भारत सरकार कर रही है।