Kabir Singh Box Office Collection Day 6: शहीद कपूर और कियरा आडवाणी की फिल्म बन गई Blockbuster


Kabir Singh भारत में 3123 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। ओवरसीज की बात करें तो 493 स्क्रीन फिल्म को मिली हैं। कबीर सिंह 2017 में आई तेलुगू ब्लॉकबस्टर अर्जुन रेड्डी Arjun Reddy की है।


नई दिल्ली । Kabir Singh Box Office Collection Day 6: Shahid Kapoor की फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है। वीकेंड नहीं बल्कि वीक डे में भी फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म सिनेमाघरों तक दर्शकों को लाने में सफल हो रही है। पांचवें दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म कबीर सिंह का छठे दिन भी कलेक्शन अच्छा बताया जा रहा है। बुधवार को फिल्म की कमाई लगभग 12 करोड़ रही है। 










संदीप वांगा के निर्देशन में बनी कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है। पहले दिन से कमाई जो ग्राफ रहा वह वीक डे में भी अच्छा है और फिल्म लगातार अच्छी कमाई क रही है। अगर बात करें छठे दिन मतलब 26 जून की तो फिल्म ने करीब 12 करोड़ रूपये और अपनी कमाई में जोड़ लिए हैं। इससे पहले फिल्म 21 जून को रिलीज हुई थी और फिल्म ने 20.21 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग हासिल की थी। दूसरे दिन शनिवार को 22.71 करोड़ रुपये, तीसरे दिन रविवार को 27.91 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस प्रकार ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने 70.83 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। इसके बाद चौथे दिन सोमवार को 17.54 करोड़ रूपये, पांचवे दिन मंगलवार को 16.5 करोड़ रूपये की कमाई मिली जिससे फिल्म ने 100 करोड़ के आंकड़े को पार करते हुए कुल कलेक्शन 104.90 हासिल कर लिया था। अब छठे दिन भी फिल्म की कमाई अच्छी बताई जा रही है। 









शाहिद कपूर के करियर की बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म कबीर सिंह है। इस फिल्म में अभिनेत्री कियारा आडवाणी की भी अहम भूमिका है। फिल्म जिस तरह से वीक डे में भी अच्छा परफॉर्म कर रही है तो कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में फिल्म को बंपर कमाई हो सकती है। कबीर सिंह 2017 में आई तेलुगू ब्लॉकबस्टर अर्जुन रेड्डी Arjun Reddy की हिंदी रीमेक है। बताते चलें कि शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आए हैं।