Kia Seltos की प्री-बुकिंग 16 जुलाई से भारत में होगी शुरू, महज इतने में करें बुकिंग


किआ मोटर्स(Kia Motors) ने भारत में अपनी पहली एसयूवी सेल्टोस (Seltos) की प्री-बुकिंग 16 जुलाई से शुरू करने की घोषणा कर दी है। यह प्री-बुकिंग ऑनलाइन और भारत में इसके 206 सेल्स पॉइंट्स से शुरू होगी। ग्राहक केवल 25,000 रुपये में बुकिंग करवा सकते हैं। लेकिन इस गाड़ी की डिलीवरी अगस्त में शुरू होगी क्योकिं इसी महीने इसे लांच किया जायेगा।


हाल ही में किआ ने सेल्टॉस से पर्दा उठाया था। और इसे लोगो की अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी शुरूआती फेज में दिल्ली, गुड़गांव, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद और पुणे जैसे टॉप शहरों में किआ की कई डीलरशिप्स खोलेगी। कंपनी की योजना देश के 160 शहरों में 265 टच पॉइंट्स बनाने की है। कंपनी को नई सेल्टॉस पर पूरा भरोसा है और इसकी को देखते हुए किआ देश भर के कस्टमर्स के साथ कनेक्ट होना चाहती है।


बात इंजन की करें तो किआ सेल्टोस BSVI- कम्प्लायंट 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ उपलब्ध होगी इतना ही नहीं इसके इसमें 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल का भी ऑप्शन मिलगा। नई सेल्टोस को तीन ड्राइव मोड जैसे सामान्य, इको और स्पोर्ट मिलेंगे जबकि टेरेन मोड में वेट, मड और सैंड मिलेंगे, जिन्हें सेंटर कंसोल पर स्थित रोटरी नॉब का उपयोग करके चुना जा सकता है।


नई सेल्टोस में सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें 6 एयरबैग, एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण, वाहन स्थिरता प्रबंधन, हिल स्टार्ट असिस्ट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और एक ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर जैसे फीचर्स दिए गये हैं।