Rain in Delhi दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो रही है। इससे दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों को राहत की सांस ली है।
नई दिल्ली। Weather Update 2019 in Delhi and NCR: बादलों और सूरज की लुकाछिपी के बीच सोमवार दोपहर गुरुग्राम में बारिश हो रही है। वहीं दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में तेज बारिश हो रही है। तेज बारिश से पहले दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में अंधेरा छा गया। हालांकि बारिश करोड़ों लोगों के लिए राहत लेकर आयी है। दिल्ली को तपती गर्मी से राहत मिली है।
इससे पहले मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही पूर्वानुमा जता दिया था कि दिल्ली-NCR (National Capital Region) में हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद मंगलवार से मौसम में और बदलाव आने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो इस सप्ताह गर्मी से कुछ राहत मिलने के भी आसार हैं।
इस बीच रविवार को गर्मी के तेवर अपेक्षाकृत कुछ हल्के रहे। बादल छाए रहने से धूप की चुभन भी कम रही और तापमान में भी आंशिक गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 37.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 30.2 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 52 से 74 फीसद रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 एवं 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
वहीं स्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम विज्ञानी महेश पलावत ने बताया कि मंगलवार से दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बदलाव आएगा। बारिश की भी संभावना है।
एक ओर देश के कई हिस्सों में बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है, वहीं राजधानी के साथ मानसून की आंख मिचौली का खेल जारी है।
शाम पांच बजे तक गुरुग्राम में हुई बारिश
गुरुग्राम : 8 एमएम
पटौदी : 0 एमएम
सोहना : 0 एमएम
मानेसर : 0 एमएम
फारुखनगर : 0 एमएम