रूडी को अपनी सरकार से शिकायत, बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नहीं उठाए गए कदम


भारतीय जनता पार्टी के दो सांसदों ने आज लोकसभा में अपनी ही सरकार से नाराजगी जताई। दोनों सांसदों की यह नाराजगी राज्य के कुछ पर्यटन स्थलों को बढ़ावा न देने और वहां का उचित विकास न होने के चलते सामने आई। शिकायत करने के साथ सांसदों ने सरकार से जरूरी कदम उठाने की अपील भी की।


दरअसल, प्रश्न काल के दौरान बिहार से सारण से सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि राज्य में सोनपुर पशु मेला के विकास के लिए उनकी बार-बार की गई अपीलों के बावजूद केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने कोई कदम नहीं उठाया। वहीं, मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने भी कहा कि पर्यटन मंत्रालय ने कृष्णा सर्किट के तहत मथुरा, वृंदावन और आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए कोई कार्रवाई नहीं की है।

हालांकि, पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल का कहना है कि सभी पर्यटन संबंधी विकास प्रोजेक्ट राज्य सरकार के पास से आने होते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को केवल आवेदन प्राप्त हुए हैं जबकि इस तरह के किसी भी प्रस्ताव को एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के साथ भेजे जाने चाहिए। 

रूडी ने कहा कि उन्होंने एक डीपीआर भी प्रस्तुत की थी और अगर अधिकारी इसे मंत्री के समक्ष नहीं ले जाते हैं, तो यह संबंधित अधिकारियों के खिलाफ विशेषाधिकार का मामला था। पर्यटन मंत्री ने कहा कि मंत्रालय इको टूरिज्म को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में अतुल्य भारत 2.0 कैंपेन के तहत बढ़ावा दे रहा है।