इन दिनों ऑटो बाजार में ग्राहकों को लुभाने के लिए कई अच्छे ऑफर्स पेश किये जा रहे हैं। अपनी गिरती सेल को उठाने के लिए कंपनियों को ऐसे कदम उठाने पड़ रहे हैं। डिस्काउंट के अलावा कुछ ऐसे ऑफर्स भी दिये जा रहे है कि ग्राहक एक बार तो अपना मन बना ही लेता है खरीदारी के लिए, सुजुकी भी अपने स्कूटर पर कुछ खास ऑफर्स लेकर आई है, आइये जानते हैं...
100 फीसदी फाइनेंस
इस मानसून में सुजुकी ने अपने ग्राहकों के लिए कुछ खास ऑफर्स पेश किये हैं। ग्राहक बिना एक पैसा दिए भी स्कूटर को घर ले जा सकते हैं, क्योकिं कंपनी ने इसके लिए Suzuki Burman Street और Suzuki Access 125 पर 100 फीसदी फाइनेंस की सुविधा दी है। खास बात यह है कि फाइनेंस का अफ्रूवल भी ऑन द स्पॉट मिलने की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा सरकारी कर्माचरियों को 2000 रुपए तक का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
Paytm से 8000 रुपये के फायदे
अगर आप Paytm का इस्तेमाल करते हैं तो यहां भी आपको फायदा मिलेगा। जीहां Paytm के जरिए भुगतान करने पर आप 8500 तक की बचत केर सकते हैं। कीमत की बार करें तो Suzuki Burman Street की कीमत 69,133 रुपये से शुरू होती है जबकि Suzuki Access 125 की कीमत 55,902 से शुरू होती है। सुजुकी के ये ऑफर्स 31 जुलाई 2019 तक लागू है।