देवी की पूजा के लाभ
होगी सुख समृद्धि की प्राप्ति
क्रोध, लोभ और ईर्ष्या से छुटकारा पाएं।
सारी बीमारियों का होगा सर्वनाश
शीघ्र मनोवांछित फलों की होती है प्राप्ति
अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक संबंधों में सुधार करें।
अपने जीवन की सभी बाधाओं को दूर करें।
दुर्गा सप्तशती शक्ति, भक्ति और समृद्धि की देवी से जुड़ा अत्यंत पावन धार्मिक ग्रंथ है। मान्यता है कि जब कोई इस पाठ का जप पूरे समर्पण के साथ करता है, तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं और शत्रुओं का नाश होता है।
असम की राजधानी दिसपुर की पहाड़ियों में स्थित कामाख्या देवी का मंदिर सती के 51 शक्तिपीठों में से एक है । इस शक्तिपीठ का तांत्रिक महत्व भी बहुत है । ऐसा कहा जाता है कि यह जगह पूरे ब्रह्मांड का केंद्र बिंदु है । इस मंदिर में कामाख्या देवी की सभी दस महाविद्दाओं में पूजा की जाती है । 9 दिनों की नवरात्रि शक्ति की उपासना के लिए शुभ मानी जाती है इसलिए नवरात्रि के समय यहां पर पूजा कराना विशेष शुभफलदायक होता है । इसलिए इस नवरात्रि शुभफल प्राप्ति के लिए कराएं दुर्गा सप्तशती का विशेष पाठ ।
यह पूजा कैसे की जाएगी?
पूजा ऑर्डर करने के पश्चात, एक दिन पहले हमारे द्वारा आपको फोन पर सारी जानकारी दी जाएगी व पूजा के दिन पंडित जी द्वारा फोन पर आपका संकल्प कराया जाएगा ।
प्रसाद:
लाल कपड़ा
पंचमेवा
माता की मौली
कामाख्या देवी की फोटो