रायबरेली । खुद बिना हेलमेट लगाए बाइक चला रहा दरोगा ने बाइक सवारों का चालान काटना शुरू किया तो लोग भड़क गये। लोगों ने वीडियो बना लिया तो मजबूरी में दरोगा को खुद का भी चालान करना पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो वायरल कर दिया।
हालांकि इससे भड़के दरोगा ने कोतवाली पहुंचकर ग्रामीणों के खिलाफ मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा, तोड़फोड़ आदि धाराओं में केस दर्ज कराया। दरोगा के इस कृत्य से ग्रामीणों में जबरदस्त नाराजगी है। महराजगंज कोतवाली में तैनात दरोगा अशोक कुमार शुक्रवार की शाम ठाकुरपुर के पास बाइक से बिना हेलमेट पहने बाइक से पहुंचकर लोगों को रोककर बाइक चालकों का चालान काटना शुरू कर दिया।
इसी बीच यहां तमाम लोग एकत्र हो गये और आरोप लगाया कि दरोगा खुद बिना हेलमेट के बाइक चलाकर आए हैं। वे पहले स्वयं की गाड़ी का चालान काटें तो ही अन्य लोग अपनी गाड़ियों का चालान कटवाएंगे। इस बात को लेकर दरोगा व ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।
ग्रामीणों का दबाव बढ़ने पर दरोगा ने हेलमेट न पहनने के कारण खुद अपना भी चालान किया। वीडियो में वह चालान रसीद अपनी जेब में रखता दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों के तीखे विरोध के बाद दरोगा ने कोतवाली पहुंचकर ग्राम प्रधान देशराज समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है।