नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा आज अपना 45वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। अपने जन्मदिन पर मलाइका ने मुंबई के फाइव स्टार होटल JW Marriott Mumbai Juhu में पार्टी रखी। जहां उनकी ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कूपर, बेस्ट फ्रेड करीना कपूर, बहन अमृता अरोड़ा समेत बॉलीवुड के कई स्टार्स ने शिरकत की। मलाइका की बर्थडे पार्टी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। किसी तस्वीर में वो करीना और अमृता के साथ पोज़ दे रही हैं तो किसी वो ब्वॉफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ खड़ी हैं।
पार्टी में मलाइका ने गोल्डन कलर की स्पार्कल शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई थी जिसमें वो काफी हॉट लग रही हैं। पार्टी में मलाइका और अर्जुन ने जमकर डांस भी किया है। बर्थडे गर्ल पंजाबी गाने पर थिरकती नज़र आ रही हैं तो वहीं अर्जुन प्रोपर पटोला पर बेकाबू होकर डांस करते दिख रहे हैं। इन वीडियोज से ही पता चल रहा है कि मलाइका की पार्टी कितनी धमाकेदार रही होगी और स्टार्स ने कितना इन्जॉय किया होगा।