स्वाति सिंह राज्यमंत्री ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल, 1 की मौत


बंथरा इलाके में शुक्रवार रात सड़क हादसे में घायल दो मजदूरों को बचाने के लिए राज्य मंत्री स्वाति सिंह ने अपने वाहन से उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जबकि ट्रॉमा सेंटर पहुंचने के बाद घायल बुजुर्ग मजदूर की मौत हो गई। वहीं निजी अस्पताल में भर्ती मजदूर युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।


मोहनलालगंज के भागूखेड़ा निवासी मजदूर गंगाराम (60) मजदूरी करके साइकिल से और यहीं का परीदीन (25) अपनी बाइक से शुक्रवार रात आठ बजे वापस लौट रहे थे। तभी बंथरा स्थित मेमौरा एयरफोर्स स्टेशन के सामने किसी अज्ञात ट्रक ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों मजदूर घायल हो गए और सड़क पर पड़े तड़प रहे थे।

इसी बीच मेमौरा के कार्यक्रम से काफिले के साथ वापस लौट रहीं राज्य मंत्री स्वाति सिंह की उन पर नजर पड़ी। तो उन्होंने अपने काफिले को रुकवाया और दोनों घायलों को सरकारी गाड़ी से अस्पताल भेजवाया।

ट्रॉमा सेंटर पहुंचते ही गंगाराम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि निजी अस्पताल में भर्ती परीदीन की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मंत्री के साथ मौजूद भाजपा के सुभाष पासी ने बताया कि घटना में परीदीन का एक पैर बुरी तरीके से घायल हो गया है।