उन्नाव जंक्शन से कल गुजरेगी देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस, आज दिनभर चला ट्रैक दुरुस्त करने का काम

लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस शुक्रवार को उन्नाव जंक्शन से गुजरेगी। ट्रैक में कोई खामी न रह जाए इसके लिए रेलपथ विभाग के कर्मचारी गुरुवार को पूरे दिन ट्रैक को तैयार करने में जुटे रहे। सोनिक स्टेशन से शुक्लागंज गंगा पुल तक 15 किमी दायरे में ट्रैक को दुरुस्त किया गया।


खराब स्लीपर बदले गए और आवश्यकता के मुताबिक ट्रैक में स्लीपर बढ़ाए भी गए। ढीले पेंड्रॉल क्लिप भी बदले गए और ग्रीसिंग भी कराई गई है। तेजस ट्रेन शुक्रवार सुबह 9:30 बजे लखनऊ से कानपुर के लिए रवाना होगी।


लखनऊ से दिल्ली जाने वाली पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस उन्नाव जंक्शन, कानपुर व गाजियाबाद होते हुए दिल्ली पहुंचेगी। ट्रैक की खामियों को उन्नाव जंक्शन के पास, सोनिक, मगरवारा और गंगाघाट स्टेशन से पहले छमक नाली पुलिया, सरैयां क्रांसिंग के आसपास ट्रैक की मरम्मत के लिए रेलवे रेल पथ विभाग की 18 गैंगों को लगाया गया। डीआरएम संजय त्रिपाठी ने बताया कि 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली तेजस ट्रेन को उन्नाव से कानपुर के बीच 110 किलोमीटर की रफ्तार से चलाया जाएगा।


ट्रैक के किनारे आरपीएफ भी मुस्तैद रहेगी
आरपीएफ इंस्पेक्टर श्रीनिवास मिश्रा ने बताया कि ट्रेन निकलने के दौरान शरारतीतत्व कोई हरकत न करें इसके लिए दही चौकी, एचपी गैस प्लांट, छमनकली पुलिया, सरैयां क्रासिंग, राजेपुर क्रासिंग, मगरवारा, शराब मिल सहित कुछ और स्थानों पर आरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे।