UP में 46 उप-कोषागारों को तुरंत बंद करने का आदेश


 


शनिवार को उत्तर प्रदेश में 46 उपकोषागारों को बंद करने आदेश शासन ने जारी कर दिया। साथ ही यह भी आदेश दिया गया कि इन उपकोषागारों में काम करने वाले कर्मियों को जनपदीय कोषागार में पद सहित समाहित कर लिया जाएगा। यह सूचना विशेष सचिव दया शंकर सिंह की ओर से जारी की गई।