बंगलूरू फ्लैट धोखाधड़ी मामले में ईडी ने जब्त की 7 करोड़ रूपए की जमीन


बंगलूरू में फ्लैट खरीदारों से धोखाधड़ी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में सात करोड़ रुपये की कृषि भूमि को जब्त किया है। ईडी ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। जब्त की गई जमीन ऊटी के पास स्थित है। जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि बंगलूरू पुलिस की एफआईआर के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा दर्ज किया गया था। 


 

अधिकारियों के मुताबिक, सोवरेन डेवलपर्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एसडीआईएल) के निदेशकों दीपक कुमार सिंह और प्रकाश कुमार सिंह ने झूठे वादे कर फ्लैट खरीदारों से पैसा इकट्ठा किया। करार होने के बावजूद खरीदारों को तय समय में बंगलूरू में फ्लैट नहीं दिए गए। जांच में पाया गया कि आरोपियों ने खरीदारों के पैसे से अचल संपत्तियां खरीदी और धन को गैर कानूनी तरीके से हस्तांतरित की गई। ईडी ने कार्रवाई करते हुए कंपनी के निदेशकों के नाम पर ली गई 6.97 करोड़ की भूमि को जब्त किया।