सदी के महानायक और बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन बिलासपुर पहुंचे हैं। यहां रेस्ट हाउस में अमिताभ बच्चन करीब बीस मिनट रूके। उनके स्वागत के लिए प्रशासन के कई बड़े अफसर मौजूद थे। अमिताभ बच्चन के पहुंचने की खबर सुनते ही उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पडी लेकिन उन्होंने किसी को भी ऑटोग्राफ नहीं दिया। शाम तक अमिताभ बच्चन मनाली पहुंचेंगे।
मनाली की वादियों में फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंगचल रही है। फिल्म के मुख्य कलाकार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहले ही मनाली पहुंच चुके हैं। फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, नागार्जुन और मोनी रॉय मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के जरिये पहली बार बड़े पर्दे पर रणबीर-आलिया की जोड़ी दिखाई देगी।