बिना तनख्वाह के जिंदगी भर करेगा जल्लाद की नौकरी ,अगर बलात्कारियों को फाँसी की सजा 40 दीन में दी जाये

बिना तनख्वाह के जिंदगी भर करेगा जल्लाद की नौकरी ,अगर बलात्कारियों को फाँसी की सजा 40 दीन में दी जाये


हरदोई- 
लोनार कोतवाली क्षेत्र के पकरी गांव के रहने वाले पवन सिंह सोमवंशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ट्वीटर के जरिये पोस्ट कर अपील की है कि अगर देश मे बलात्कारियों को सरकार/कानून 40 दिन में फांसी की सजा सुनाएं तो मैं पवन सिंह बिना तनख्वाह के जिंदगी भर उस फाँसी देने वाले जल्लाद की जगह नौकरी करने को तैयार हैं कभी भी कोई सैलरी की मांग नही करुंग।
इसके पहले भी पवन सिंह पुलवामा हमले के समय उत्तर प्रदेश सरकार व मा. राजनाथ सिंह को मानव बम बनकर पाकिस्तान को नस्तो नाबूत करने के लिये ऑनलाइन पत्र लिख चुके हैं जिस पर उन्हें परमिशन नही दी गयी थी। दिल्ली व लखनऊ से काफी फोन गये अपनी मांग को वापस लेने के लिये।