चौबेपुर थाना क्षेत्र में भीषण हादसा, ट्रक-बस की भिड़त में 39 फैक्ट्री कर्मी घायल

चौबेपुर थाना क्षेत्र में भवानीपुर गांव के पास जीटी रोड पर गुरुवार सुबह भीषण हादसा हो गया। ओवरटेक के दौरान ट्रक और बस की भिड़ंत में 39 फैक्ट्री कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस ने आनन फानन सभी घायलों को मंधना स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया।चौबेपुर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में निजी बसों द्वारा कानपुर से कर्मचारी ड्यूटी करने आते हैं। गुरुवार सुबह निजी बस कर्मचारियों को लेकर फैक्ट्री आ रही थी। भवानीपुर गांव के पास आगे चल रहे तेज रफ्तार ट्रक चालक में अचानक ब्रेक मार दी। इससे पीछे चल रही है बस अनियंत्रित होकर ट्रक में भिड़ गईं। हादसे की सूचना मिलते ही फैक्ट्री के अधिकारी भी मौके पर पहुचे।हादसे में बस सवार फैक्ट्री कर्मी शिव कुमार, संदीप, सुरेश चंद, जीतेंद्र, रविंद्र प्रसाद, विजय शुक्ला, गिरजा शुक्ला, अजय सिंह, दुर्गेश कुमार, रवि, इंदर सिंह, दिलीप समेत 39 कर्मी जख्मी हो गए। पुलिस ने घायलों को मंधना स्थित रामा अस्पताल में भर्ती कराया है। चिकित्सकों ने बताया कि करीब 20 कर्मचारियों को सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं, बाकी को मामूली चोट है। उन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया जा रहा है।