हरिद्वार । चिन्मय डिग्री कॉलेज में एमएससी की छात्रा जैनब राव ने हेमवती नंदन बहुगुणा विवि टॉप कर कॉलेज के साथ हरिद्वार का नाम रोशन किया है। आगामी 1 दिसंबर को श्रीनगर में होने वाले दीक्षांत समारोह में इस मेधावी छात्रा को स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। चिन्मय डिग्री कॉलेज में एमएससी जीव प्रौद्योगिकी की छात्रा जैनब राव ने फाइनल सेमेस्टर में कॉलेज के साथ विवि टॉप किया है। जैनब को 8.63 सीजीपीए अंक प्राप्त हुए हैं जो पूरे विवि में सर्वाधिक हैं। जैनब अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देती हैं। वे कहती हैं कि इस सफलता को पाने के लिए माता-पिता ने हमेशा प्रोत्साहित किया। जैनब बॉस्केट बॉल खिलाड़ी भी हैं और अक्सर पढ़ाई के साथ उन्होने खेल के मैदान पर भी बाजी मारी है। जैनब का कहना है कि कक्षा बारह से ही उन्हें अनुसंधान और प्रयोगों में रुचि रही है और अब वे इसी राह पर आगे चलकर आईआईटी से वाचस्पति उपाधि प्राप्त कर अनुसंधान अथवा शिक्षण के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहती हैं। उन्होंने अपनी सफलता के पीछे माता-पिता के अतिरिक्त अपने शिक्षकों का सहयोग बताया है।
चिन्मय डिग्री कॉलेज की छात्रा जैनब राव ने किया हरिद्वार का नाम रोशन, बनी हेमवती नंदन बहुगुणा विवि की टाॅपर, 1 दिसंबर को दीक्षांत समारोह में किया जाएगा सम्मानित