गंगा आरती में शामिल हुए रुड़की मेयर गौरव गोयल, लिया आशीर्वाद, शिक्षानगरी के विकास की कामना की

रूड़की ।     नवनिवाचित मेयर गौरव गोयल ने हरिद्वार पहुंच हर की पौडी पर गंगा आरती में शामिल हो मां गंगा की पूजा की तथा आरती में भाग लिया।मेयर ने चुनाव में मिली सफलता के लिए मां गंगा के प्रति कृतज्ञता जताई तथा रूडकी नगर के विकास की कामना की।श्री गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा तथा महामंत्री तनमे वशिष्ठ सहित विहिप जिलाध्यक्ष नितिन गौतम,विकास प्रधान, सिद्धार्थ चक्रपाणि,अश्वनी कुमार,पंडित अमित शास्त्री, अवधेश पटवार आदि  पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।इस अवसर पर संजय गुप्ता,अनुराग कौशिक,शुभम शर्मा,विभोर अग्रवाल,रवि गर्ग,विशाल अग्रवाल,राजीव गर्ग,संजय उपाध्याय एड.,अनूप शर्मा, प्रवीण मित्तल,नीरज शिवा, रजनीश गुप्ता,अवनीश त्यागी,पीयूष जैन,मनोज जैन,देशबंधु गुप्ता,संजीव कुमार,इमरान देशभक्त आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।