गौड़ सिटी के पास दिखा तेंदुआ, जांच में जुटी वन विभाग की टीम : सावधान!


ग्रेटर नोएडा स्थित गौड़ सिटी के सामने शनि मंदिर के पास शनिवार सुबह तेंदुआ दिखने की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल वन विभाग की टीम आसपास के इलाकों में खोजबीन कर रही है। 


 

बताया गया कि तेंदुआ अभी किसी निर्माणाधीन भवन में छुपा हुआ है, जिसे खोजने के लिए विभाग का सर्च ऑपरेशन जारी है। एक शख्स ने फोन पर वन विभाग को तेंदुआ दिखने की सूचना दी थी। 

फिलहाल तेंदुआ के बारे में सुनकर गौड़ सिटी के आसपास लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई है।