*गुम हो गए संयुक्त परिवार*

*गुम हो गए संयुक्त परिवार*
*एक वो दौर था* जब पति, 
*अपनी भाभी को आवाज़ लगाकर* 
घर आने की खबर अपनी पत्नी को देता था ।  
पत्नी की *छनकती पायल और खनकते कंगन* बड़े उतावलेपन के साथ पति का स्वागत करते थे ।


 बाऊजी की बातों का.. *”हाँ बाऊजी"*  
*"जी बाऊजी"*' के अलावा दूसरा जवाब नही होता था ।


*आज बेटा बाप से बड़ा हो गया, रिश्तों का केवल नाम रह गया*


 ये *"समय-समय"* की नही,
*"समझ-समझ"* की बात है 


बीवी से तो दूर, बड़ो के सामने, अपने बच्चों तक से बात नही करते थे 
*आज बड़े बैठे रहते हैं हम सिर्फ बीवी* से बात करते हैं


दादाजी के कंधे तो मानो, पोतों-पोतियों के लिए 
आरक्षित होते थे, *काका* ही 
*भतीजों के दोस्त हुआ करते थे ।*


आज वही दादू - दादी  
*वृद्धाश्रम* की पहचान है, 
 *चाचा - चाची* बस
 *रिश्तेदारों की सूची का नाम है ।*


बड़े पापा सभी का ख्याल रखते थे, अपने बेटे के लिए 
जो खिलौना खरीदा वैसा ही खिलौना परिवार के सभी बच्चों के लिए लाते थे ।
*'ताऊजी'* 
आज *सिर्फ पहचान* रह गए
और,...... 
 *छोटे के बच्चे* 
पता नही *कब जवान* हो गये..?? 


दादी जब बिलोना करती थी,
बेटों को भले ही छाछ दे 
 पर *मक्खन* तो 
*केवल पोतों में ही बाँटती थी।*


 *दादी ने* 
*पोतों की आस छोड़ दी*,
 क्योंकि,...
*पोतों ने अपनी राह* 
*अलग मोड़ दी ।*


राखी पर *बुआ* आती थी,
घर मे नही 
*मोहल्ले* में,
*फूफाजी* को
 *चाय-नाश्ते पर बुलाते थे।*


अब बुआजी,
बस *दादा-दादी* के 
बीमार होने पर आते है,
किसी और को 
उनसे मतलब नही
चुपचाप नयननीर बरसाकर 
वो भी चले जाते है ।


शायद *मेरे शब्दों* का 
कोई *महत्व ना* हो,
पर *कोशिश* करना,
इस *भीड़* में 
*खुद को पहचानने की*,
 
*कि*,.......


*हम "ज़िंदा है"* 
या 
*बस "जी रहे" हैं"*
अंग्रेजी ने अपना स्वांग रचा दिया, 
*"शिक्षा के चक्कर में* 
 *संस्कारों को ही भुला दिया"।*


बालक की प्रथम पाठशाला *परिवार* 
पहला शिक्षक उसकी *माँ* होती थी, 
आज
 *परिवार* ही नही रहे
पहली *शिक्षक* का क्या काम...??


"ये *समय-समय* की नही,
 *समझ-समझ* की बात है"
आजकल सब अकेले ही हैं झमेले के साथ।🙏🙏🙏🙏


Popular posts
कोलकाता एयरपोर्ट पर 1884 ग्राम सोने के साथ 2चीनी व्यक्ति गिरफ्तार
Image
कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉक डाउन के चलते एसीपी चौक ने थाना ठाकुरगंज के बालागंज चौराहे पर किया सघन चेकिंग अभियान
Image
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मुद्दा सुलझाने में मदद की पेशकश पर भारत ने दो टूक कहा है कि उसे तीसरे पक्ष का दखल मंजूर नहीं
Image
राष्ट्रीय विकासवादी जनता पार्टी व भारतीय किसान संगठन एवं राष्ट्रवादी युवा वाहिनी संगठन की हुई एक अहम बैठक
Image
कोरोना लॉकडाउन: 3 महीने तक बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर भी नहीं कटेगा कनेक्शन