हरिद्वार के बिरला पुल में कार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कोई हताहत नहीं, हरिद्वार से नोएडा जा रहे थे रुड़की निवासी

 हरिद्वार ।   बिरला पुल पर एक कार में अचानक आग लग गई। कुछ ही पल में कार धू-धू कर पूरी तरह जलने लगी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस के मुताबिक राजपुताना रुड़की निवासी अंकित गर्ग पुत्र अनिल गर्ग अपनी पत्नी और बेटी के साथ कार से किसी काम से हरिद्वार से नोएडा जा रहे थे। जैसे ही वह ललतारौ पुल से बिरला पुल पर पहुंचे अचानक उनको कुछ जलने की बू आई। उन्होंने कार से नीचे उतर कर देखा तो बोनट के अंदर आग लग रही थी। वो कुछ समझ पाते, इससे पहले ही कार के अंदर रखी बैटरी में सॉर्ट सर्किट होने से कार जलने लगी। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। पुल पर कार जलते ही वहां से गुजर रहे राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। गनीमत रही कि कार में सवार लोग समय से नीचे उतर गए। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंचा। कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि सॉर्ट सर्किट की वजह से हादसा होने की बात सामने आ रही है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।