लखनऊ : हसनगंज थाने से चंद कदम की दूरी पर सीतापुर रोड स्थित कूल कॉर्नर में चोरी।
राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद जिस जगह खड़ी होती है रात में पुलिस जीप उसी जगह हुई चोरी।
छत के रास्ते घुसे चोरों ने डालीगंज क्रॉसिंग सीतापुर रोड स्थित शिवांश कूल कार्नर से नगदी समेत सामान पर चोरों ने किया हाथ साफ।
शिवांश कूल कॉर्नर मेन हाईवे डालीगंज क्रॉसिंग पर स्थित है
छत के रास्ते घुसे चोरों ने पहले टीन काटी उसके बाद नीचे उतर कर अंदर वाला शटर भी तोड़ने की कोशिश की पर नाकाम रहे
चोरों ने शिवांश कूल कार्नर से नगदी समेत रेडबुल, सिगरेट, मसाले, समेत और अन्य सामान लेकर हुए रफूचक्कर।
पुलिस को कानों कान खबर तक नहीं लगी।
पूरा मामला हसनगंज कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर स्थित शिवांश कूल कॉर्नर डालीगंज क्रॉसिंग का है।
चौकी पर तहरीर देने पहुंची पीड़ित ने जब बताया पुलिस को की नगदी समेत काफी सामान चोरों ने गायब किया है तो चौकी पर स्थित पुलिस वालों ने कहा कि दुकान पर नगद रुपया रखती ही क्यों हो ? अगर दुकान पर नगद रुपया नहीं रखा होता तब कैसे चोरी होता।
फिलहाल पीड़ित द्वारा पुलिस को तहरीर दे दी गई है। पुलिस तहरीर लेने के बाद आगे की कार्रवाई में जुटी।