इकबाल अंसारी ने कहा- अमन व चैन जरुरी एवं सुन्नी वक्फ बोर्ड के फैसले का किया स्वागत


अयोध्या मामले में बाबरी के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा रामजन्मभूमि मामले पर दिए गए फैसले पर सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा पुनर्विचार याचिका दाखिल न करने के निर्णय का स्वागत किया है।


उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा है कि अब इस मामले को और आगे बढ़ाने की जरूरत नहीं है। कोर्ट ने जो निर्णय दे दिया उसे हम सभी को मानना चाहिए। सबसे ज्यादा जरूरी है कि देश में अमन चैन कायम रहे।

इकबाल अंसारी ने पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की खबरों को निराधार बताया और कहा कि ये सब अफवाह है। इस पर भरोसा नहीं करना चाहिए।

दरअसल, मंगलवार को लखनऊ में हुई सुन्नी वक्फ बोर्ड की बैठक में पुनर्विचार याचिका न डालने का फैसला लिया गया। बैठक में बोर्ड के सात में से छह सदस्यों ने याचिका न दाखिल करने पर सहमति जताई जबकि सिर्फ एक सदस्य अब्दुल रज्जाक खान चाहते थे कि पुनर्विचार याचिका दाखिल की जाए।