कौशांबी । पिपरी थाना क्षेत्र के अकबरपुर और मेंडवारा गांव की सीमा पर अवैध आरा मशीनें चल रही हैं आस-पास के पेड़ों की संख्या भी कम हो रही है। प्रशासन से कोई कार्यवाई न होने से मशीन संचालकों के हौसले बुलंद हैं।
दो जिलों की सीमा वाले इलाके को चुनकर कारोबारी अपने अवैध कामों को अंजाम दे रहे हैं। पिपरी थानाक्षेत्र के अकबरपुर और मेंडवारा गांव में क्षेत्र के ही लोगों ने तीन आरा मशीनें लगा रखी थी। जिसमें से आपसी विवाद के चलते एक संचालक ने महीनों से अपना कारोबार बंद कर दिया है । बाकी के दो आरा मशीनें चल रही है।इन मशीनों के संचालन के लिए क्षेत्र में अवैध तरीके से पेड़ों की कटाई हो रही है। ग्रामीणों के अनुसार संचालकों ने इसका लाइसेंस भी नहीं लिया है वन विभाग और पुलिस प्रशासन ने उनके खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं की।
इनको कौन रोकेगा, CM योगी