परिवहन विभाग ने एक अप्रैल-2019 से पहले खरीदे वाहनों की नंबर प्लेट को बदलने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके मद्देनजर दिसंबर के पहले हफ्ते से पुराने चौपहिया व दोपहिया वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाई जाएंगी।
कार की नंबर प्लेट के लिए 600 और बाइक के लिए 240 रुपये देने पड़ेंगे। हालांकि, विभाग ने अभी कीमतों को मंजूरी नहीं दी है।
सूत्रों के मुताबिक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के रेट डीलरों ने लखनऊ संभाग के परिवहन अफसरों को दिए हैं, लेकिन इस पर अंतिम चर्चा के लिए प्रमुख ऑटो कंपनियों के डीलरों की बैठक बुलाई गई है।
इससे पूर्व परिवहन आयुक्त 25 नवंबर को आरटीओ समेत अन्य अफसरों के साथ बैठक कर चुके हैं। इसके बाद हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के आदेश का सरकुलर तैयार हो रहा है। वर्तमान में नए वाहनों में जो नंबर प्लेट लगकर आ रही है, उसकी अनुमानित कीमत यही है।
डीलरों ने कंपनियों से हासिल की नंबर प्लेट कीमत
वर्तमान में कंपनी से बाइक पर जो नंबर प्लेट लग रही है उसकी कीमत करीब 240 और स्कू टर (स्कूटी) की लगभग 250 रुपये है। उधर, आरटीओ के एक अफसर ने बताया कि कार की नंबर प्लेट की अनुमानित कीमत 600 रुपये है।
फैक्ट फाइल (दिसंबर 2018 तक पंजीकृत वाहन)
प्रदेश में कुल वाहन 3,16,63,675
कार 23,21,844
मोटर साइकिल 2,56,03059
बस 86,359
लखनऊ के 21,94,261