खेत जोतते वक्त ट्रैक्टर पर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, किसान की मौत, 3 लोगों ने कूदकर बचाई जान



उत्तराखंड के लक्सर क्षेत्र में खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर पर हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर पर बैठे किसान के परिवार के तीन अन्य लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई।
 

मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर ऊर्जा निगम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। बाद में ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का भरोसा दिया, तब जाकर वे शांत हुए और पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के जबलपुरी गांव निवासी 50 वर्षीय किसान रोहताश पुत्र गंगाराम ने गांव के पास ही एक ग्रामीण का खेत बंटाई पर ले रखा है। ग्रामीणों के मुताबिक, रोहताश शुक्रवार को परिवार के कुछ लोगों के साथ खेत में गेहूं की बुवाई करने गए थे।

इससे पहले रोहताश खेत की जुताई करने लगे। ट्रैक्टर पर उनके साथ भाई सुरेंद्र, उनका बेटा कमल और छोटेलाल भी बैठे थे। बताया जाता है कि इसी बीच खेत के ऊपर से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर ट्रैक्टर के ऊपर गिर गया।


ट्रैक्टर चला रहा रोहताश कूद नहीं पाया



तार गिरते देख छोटेलाल, कमल और सुरेंद्र ने तो ट्रैक्टर से छलांग लगा दी, लेकिन ट्रैक्टर चला रहे रोहताश कूद नहीं पाए और करंट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और ऊर्जा निगम के अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि विभाग के अधिकारियों को कई बार तार बदलने की शिकायत की गई है, लेकिन विभाग के कर्मचारी बिना सुविधा शुल्क के ग्रामीणों का कोई भी काम नहीं करते हैं।

पुलिस को नहीं उठाने दिया शव
घटना की सूचना पाकर रायसी चौकी प्रभारी बृजपाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव उठाने की कोशिश की, लेकिन गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शव नहीं उठाने दिया। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक ऊर्जा निगम के उच्चाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचते, शव नहीं उठाने देंगे। इसी बीच लक्सर विधायक संजय गुप्ता के प्रतिनिधि विजय कुमार भी मौके पर पहुंच गए।

बाद में दोनों पक्षों के बीच चार लाख रुपये सरकारी मुआवजा, डेढ़ लाख रुपये ऊर्जा निगम के अधिकारियों की ओर से अपने स्तर से एकत्र कर देने की सहमति पर मामले का निपटारा हुआ। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके पर तहसीलदार सुनैना राणा, कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी, यशपाल सिंह चौहान आशीष शर्मा, डिंपल जोशी, संजय सैनी एडवोकेट, ऊर्जा निगम के एसडीओ अमीचंद, शिल्पी सैनी आदि मौजूद थे।



 

 

Popular posts
कोलकाता एयरपोर्ट पर 1884 ग्राम सोने के साथ 2चीनी व्यक्ति गिरफ्तार
Image
कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉक डाउन के चलते एसीपी चौक ने थाना ठाकुरगंज के बालागंज चौराहे पर किया सघन चेकिंग अभियान
Image
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मुद्दा सुलझाने में मदद की पेशकश पर भारत ने दो टूक कहा है कि उसे तीसरे पक्ष का दखल मंजूर नहीं
Image
राष्ट्रीय विकासवादी जनता पार्टी व भारतीय किसान संगठन एवं राष्ट्रवादी युवा वाहिनी संगठन की हुई एक अहम बैठक
Image
कोरोना लॉकडाउन: 3 महीने तक बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर भी नहीं कटेगा कनेक्शन