किसान कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने का ऎलान किया, कहा किसानों की समस्या को दूर नहीं किया जा रहा

 रुड़की ।     किसान कांग्रेस ने शनिवार को क्षेत्र में एक कार्यक्रम में पहुंचने पर सीएम को काले झंडे दिखाने का ऐलान किया है। कहा कि किसानों की समस्या को दूर नहीं किया जा रहा है।पत्रकार वार्ता में किसान कांग्रेस ने कहा कि 12 सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किसानों के साथ एक बैठक कर बताया था कि दो बैंकों से इकबालपुर शुगर मिल को 72 करोड़ का ऋण दिलाया जाएगा। जो सीधे किसानों के खाते में पहुंचेगा। साथ ही 70 हजार लीटर शीरा, तीन लाख चीनी की बोरी की नीलामी करके यह पैसा भी किसानों के खाते में भेजने का काम किया जाएगा। कहा कि अब तक 10 करोड़ रुपये ही आ पाया है। जबकि मिल प्रबंधन ने बाकी का पैसा अपने कर्मचारियों को बांट दिया है। जिससे किसान ठगा सा महसूस कर रहा है। इस बात से नाराज किसान कांग्रेस ने कुंजा बहादरपुर में शनिवार को होने वाले कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के आगमन पर काले झंडे दिखाकर प्रदर्शन करने की बात कही। इस मौके पर मुनव्वर अली, राव नाजिम, ईशा त्यागी, मोहसिन अली, संजय सिंह, रिसालत अली मौजूद रहे।


Popular posts
कोलकाता एयरपोर्ट पर 1884 ग्राम सोने के साथ 2चीनी व्यक्ति गिरफ्तार
Image
कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉक डाउन के चलते एसीपी चौक ने थाना ठाकुरगंज के बालागंज चौराहे पर किया सघन चेकिंग अभियान
Image
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मुद्दा सुलझाने में मदद की पेशकश पर भारत ने दो टूक कहा है कि उसे तीसरे पक्ष का दखल मंजूर नहीं
Image
राष्ट्रीय विकासवादी जनता पार्टी व भारतीय किसान संगठन एवं राष्ट्रवादी युवा वाहिनी संगठन की हुई एक अहम बैठक
Image
कोरोना लॉकडाउन: 3 महीने तक बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर भी नहीं कटेगा कनेक्शन