एक्सईएन पीडब्ल्यूडी 2 का मांगा स्पष्टीकरण
गौशाला की बाउंड्री वाल का निर्माण अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग 2 को मानक रूप से करवाने का दिया निर्देश
बिना टैग के पशु पाए जाने पर पशु चिकित्सा अधिकारी मल्लावां डॉक्टर हरिकांत का वेतन रोकने के आदेश जारी
हरदोई ! मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने आज मल्लावां विकासखंड के तेंदुआ गांव का निरीक्षण किया। सीडीओ निधि गुप्ता वत्स को तेंदुआ गांव की गौ शाला निर्माण जिसकी लागत ₹12000000थी । लोक निर्माण विभाग खंड 2 बिलग्राम द्वारा कराया गया था जिसमें तमाम कमियां पाकर सीडीओ बहुत नाराज हुई। और उन्होंने आधी शासी अभियंता निर्माण खंड 2 का स्पष्टीकरण मांगे जाने के निर्देश दिए । गौशाला के चारों ओर खोदी गई खाई की ऊंचाई कम होने के कारण पशु बाहर निकल जा रहे थे ,ग्राम वासियों द्वारा उक्त संदर्भ में शिकायत की गई थी जो कि मौके पर सही मिली। शिथिलता हेतु ग्राम विकास अधिकारी पंकज त्रिपाठी का वेतन बाधित करते हुए 15 दिनों में कार्य पूर्ण न होने पर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए । सीडीओ ने पाया कि गौशाला में लगाई गई फर्श बैठ गई है उन्होंने तत्काल खड़ंजा ठीक करा कर अधोमानक रूप से लगवाने के निर्देश शासी अभियंता लोक निर्माण खंड 2 को दिए। उन्हें कठोर चेतावनी देकर उनका स्पष्टीकरण मांगे जाने के भी निर्देश दिए । मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता ने सर्दी के दृष्टिकोण रखते हुए खंड विकास अधिकारी मल्लावां को तत्काल त्रिपाल की व्यवस्था करने तथा गौशाला से बरहहुवा जाने वाले
मार्ग क्षेत्र पंचायत की तत्काल डलवा कर उसकी स्वीकृत करने के निर्देश भी दिए ।उन्होंने गौशाला मैं 200 पशुओं के सापेक्ष मौके पर 90 पशु ही पाए । गौशाला में प्रावधान इस सोलर प्लांट पावर प्लांट नेडा के माध्यम से लगवाना था जिसकी पैसा भी अधिकारी नेडा को प्राप्त कराए जा चुके थे कि अभी तक सोलर पावर प्लांट नहीं लगा था । सीडीओ ने परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द सोलर पावर प्लांट गौशाला में लगाए। उन्होंने गौशाला में 10 पशु बिना टैग के पाए जाने पर पशु चिकित्सा अधिकारी का वेतन रोकने के आदेश भी दिए ।