कानपुर में मुरारी लाल अस्पतालमें सरकार द्वारा निःशुक्ल दवा व खाना दिये जाने के वादे को पलीता लगाते नजर आ रहे है डॉक्टरों व अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा मरीजो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है मरीजो का कहना है कि इस अस्पताल में डॉक्टर लोग बाहर की दवा मरीजो से मंगवाते है कुछ मरीजो के पास पैसे न हो पाने के कारण मरीज अस्पताल में ही दम तोड़ देते हैं और यहाँ मरीजो की खाने की बात करें तो रोटियां कच्ची जली जैसी मरीजो को देते हैं गरीब मरीजो को कच्ची जली रोटियां खाकर मजबूरन खाते है जबकि सरकार द्वारा अस्पताल के लिए निःशुक्ल दवा, खाना, सफाई आदि समस्याओं को अलग अलग पैसा दिया जाता है मरीजो को कुछ न मिल पाता है मरीजो का कहना है कि यह रवैया कई माह से चल रहा है।
मरीजों को नही मिलता है सही खाना व निशुल्क दवा