पिता ने दिखाई हैवानियत, दीवार में सिर मारकर की 2 बेटियों की बेरहमी से हत्या


ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बा स्थित बाराही मेला वाली गली से आज सुबह एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। यहां एक पिता पर आरोप है कि उसने अपनी ही दो बेटियों को निर्ममता से मौत के घाट उतार दिया।


गौरतलब है कि हरीश सोलंकी सूरजपुर कस्बा स्थित बाराही मेला वाली गली में पत्नी व तीन बच्चों के साथ रह रहा था। गुरुवार(28 नवंबर) रात हरीश का पत्नी से शराब पीने और अन्य कई वजहों को लेकर झगड़ा हो गया।

इसके बाद पत्नी अपने साढ़े चार साल के बेटे को लेकर मकान मालिक की पत्नी के कमरे में सो गई थी। शुक्रवार सुबह जब सब उठे तो देखा कि हरीश सोलंकी गायब था और उसके कमरे में बड़ी बेटी राधिका का शव पड़ा हुआ था।

वहीं छोटी बेटी का शव घर से लगभग 500 मीटर दूर एक खाली प्लॉट में मिला। हरीश पर दोनों बेटी की हत्या का आरोप है पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में कहा जा रहा है कि दोनों बच्चों की हत्या बेरहमी से सिर कुचलकर या दीवार में मारकर की गई है।