कानपुर के पनकी स्थित पीएसआइटी में रीसेंट एडवांसमेंट्स इन कंप्यूटर साइंस कम्युनिकेशन एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में शामिल होने पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कानपुर आकर मुझे काफी खुशी मिली है।
कानपुर के चमड़ा उद्योग का पूरी दुनिया में नाम है। यहां की मिलें भी पूरी दुनिया में जानी जाती रही हैं। कानपुर को एशिया का मैनचेस्टर कहा जाता रहा है। यहां के लोग शुरू से ही तकनीक को पसंद करने वाले रहे हैं। उन्होंने कहा कि कानपुर शहर परंपरा और तकनीक का बेजोड़ उदाहरण है।
इसके बाद छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक लाख ग्यारह हजार रुपये देकर अक्षय निधि की शुरुआत की। उन्होंने कहा की सभी इसमें अपना योगदान दे सकते हैं। राष्ट्रपति ने कहा इस निधि का प्रयोग कर प्रतिवर्ष पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन होना चाहिए। उन्होंने कहा इसका उद्देश्य धन एकत्र करना नहीं होना चाहिए।
इसका उद्देश्य पूर्व छात्राें के अनुभवों से वर्तमान छात्रों को फायदा मिलना चाहिए। किसी ने विज्ञान, कला, संस्कृति, गयान, तकनीकी के क्षेत्र में अच्छा काम किया होगा तो वह अपने अनुभव जरूर साझा करेगा। जिसका लाभ विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों को मिलेगा। पूर्व छात्र सम्मेलन की तिथि प्रतिवर्ष 30 नवंबर हो सकती है।
अपने छात्र जीवन को याद करते हुए उन्होंने कहा कि मैं स्कूल कॉलेज का छात्र जीवन कभी नहीं भूल सकता। मैं भी अपने स्कूल चुन्नीगंज (कानपुर) जाना चाहता हूं। जहां से मैंने इंटर की पढ़ाई की। पिछली बार मैं जब वहां से गुजरा तो मेरे सामने मेरा पूरा छात्र जीवन गुजर गया लेकिन प्रोटोकाल की वजह से मैं जा नहीं पाता हूं।
मुझे अपना डीएवी कॉलेज बहुत याद आता है। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा ये स्कूल और कॉलेज का जीवन अनमोल होता है। इसे कभी कोई नहीं भूल सकता है। उन्होंने कहा कि आईआईटी दिल्ली के एक प्रोग्राम में मैने देखा था 250 करोड़ का फंड पूर्व छात्रों ने एक दिन में एकत्र कर लिया।
राष्ट्रपति ने अपने अपने क्षेत्रों में बेहतरीन काम करने वाले कानपुर के पांच लोगों को सम्मानित किया है। जिसमें जेके ग्रुप के अभिषेक सिंहानियां को अटल बिहारी वाजपेयी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
आपको बताते चलें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार सुबह दो दिवसीय दौरे के लिए कानपुर आए हैं। शनिवार सुबह दस बजे वो कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पहुंचे। जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया। इस दौरान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे। इसके बाद राष्ट्रपति वायु सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से पीएसआईटी कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए थे।