साध्वी प्राची ने प्रज्ञा ठाकुर के बयान को सही ठहराया और कहा की - राहुल गांधी के ऊपर दर्ज कराऊंगी मुकदमा


विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह साधु संतों के पीछे पड़े हैं और हमेशा भगवा आतंकवाद की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज कराऊंगी।
 

साध्वी प्राची ने नाथूराम गोडसे वाले बयान को लेकर वाले सांसद प्रज्ञा ठाकुर का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने जो भी कहा, वह बिल्कुल सही है। हालांकि, संसद की मर्यादा को देखते हुए उन्होंने इसके लिए माफी मांग ली है।
 


प्रधानमंत्री से सभी मामलों की जांच कराने की मांग की



शनिवार को उपराष्ट्रपति के जाने के बाद साध्वी प्राची भी कुंजा बहादरपुर पहुंचीं। यहां उन्होंने राजा विजय सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सुभाष चंद्र बोस, लाल बहादुर शास्त्री और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे लोगों को मारने वाले लोग कौन थे, उनकी जांच होनी चाहिए।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सभी मामलों की जांच कराने की मांग भी की। कहा कि कांग्रेस को नाथूराम गोडसे के अलावा और कोई काम नहीं है। राहुल गांधी लगातार देश के साधु संतों को अपमानित कर रहे हैं।

आजम खान के मामले में उन्होंने कहा कि उन पर 87 मुकदमे दर्ज हैं। वह कई बार महिलाओं का अपमान कर चुके हैं। ऐसे व्यक्ति को आज तक सदन से बाहर क्यों नहीं किया गया? कहा कि जो लोग प्रज्ञा ठाकुर को संसद से बाहर निकालने की मांग कर रहे हैं, उनसे पूछा जाना चाहिए कि भारत माता की जय न बोलने वाले और भारत माता को डायन बताने वाले लोग संसद में कैसे बैठते हैं?



Popular posts
कोलकाता एयरपोर्ट पर 1884 ग्राम सोने के साथ 2चीनी व्यक्ति गिरफ्तार
Image
कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉक डाउन के चलते एसीपी चौक ने थाना ठाकुरगंज के बालागंज चौराहे पर किया सघन चेकिंग अभियान
Image
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मुद्दा सुलझाने में मदद की पेशकश पर भारत ने दो टूक कहा है कि उसे तीसरे पक्ष का दखल मंजूर नहीं
Image
राष्ट्रीय विकासवादी जनता पार्टी व भारतीय किसान संगठन एवं राष्ट्रवादी युवा वाहिनी संगठन की हुई एक अहम बैठक
Image
कोरोना लॉकडाउन: 3 महीने तक बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर भी नहीं कटेगा कनेक्शन