सतना। शहर में कारगिल ढाबे के आगे और अग्रवाल मोटर्स के सामने एक तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़े ट्रक के पीछे टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोगों के घायल होने की खबर है।
घायलों को सतना जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना देर रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है। यह लोग भी एक शादी समारोह से देर रात लौट रहे थे। मृतकों के नाम कार ड्राइवर वली उल्लाह, जुग्गन हाजी और कदीर खान है। कदीर खान को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सभी रीवा जिले के घोघर के रहने वाले थे। जो नागौद से वापस रीवा जा रहे थे घटना की सूचना मिलने के बाद घोघर में उनके घर में मातम छा गया है।
बताया जा रहा है कि कार बहुत तेज रफ्तार में थी, जब तक कार ड्राइवर को समझ आया कि ट्रक सामने खड़ा हुआ है तब तक बहुत देर हो चुकी थी और कार उसके पिछले हिस्से से जा टकराई। देर रात तेज आवाज सुनकर आस-पास के घरों में सो रहे लोग घबरा गए, उन्होंने बाहर निकलकर देखा तो कार ट्रक के पीछे से टकराई हुई थी।
रास्ते से गुजर रहे लोग भी वहां रुक गए। उन्होंने पुलिस और एंबुलेंस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर ही ड्राइवर और एक अन्य की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की अस्पताल में उपचार के दौरान जान चली गई।