सीतापुर । भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के द्वारा लालबाग शहीद पार्क सीतापुर में मासिक किसान पंचायत आहूत की गयी। पंचायत की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार राव के द्वारा की गई । किसान पंचायत के बाद किसानो मजदूरों की समस्याओं को लेकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के द्वारा अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया। मासिक किसान पंचायत में किसान सम्मान योजना, मनरेगा की बकाया मजदूरी का भुगतान न करना, आवारा पशु आश्रय स्थल, गन्ना मूल्य में बढोत्तरी की मांग सहित अन्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। उत्तर प्रदेश में कृषि उद्योग के अंतर्गत गन्ना उद्योग सबसे बड़ा उद्योग है ,आज सांसदों , विधायकों मंत्रियों , नौकरशाहों आदि के वेतन व उनकी सुख सुविधाओ में तथा बाजार में उपलब्ध उत्पाद की कीमतों में दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ोतरी हो रही है । किंतु किसानों के उत्पाद धान, गेहूं ,सरसों गन्ना आदि की कीमतों में निम्न बढ़ोत्तरी करके गन्ना मूल्य में कोई बढ़ोतरी न करके गन्ना किसानों के साथ घोर अन्याय किया गया है। गन्ना मूल्य 450 रुपये प्रति कुटल घोषित किया जाय। छोटे किसानों की पर्चियां नही भेजी जा रही है। उन्हें जल्द भेजा जाय। चीनी मिलों में किसानों के रात्रि में ठहरने के लिए किसान विश्राम गृह में सुविधायें मोहैया करायी जाय। खेतों की सिचाई के लिए नहरों में पानी छोड़ा जाय। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में छूटे पड़े किसानों के खातों में धनराशि अभी तक नही भेजी गयी है । जनपद में आवारा पशुओं के लिए आश्रय स्थलों का निर्माण कराया जाय, भूख के अभाव में पशुओं की मौते हो रही है उनकी सुचारू रूप से छाया, पानी ,चारा ,ब्यवस्था की जाय। किसानों के आवारा जानवरों से आये दिन राहगीरों की मार्ग दुघर्टना में मौते हो रही है। ऐलिया विकास खण्ड के ग्राम पंचायत धवरसारा, व परसेंडी ब्लॉक के नरसोही गांव में के आवासों में जांच करा कर पात्रता सूची में सम्मिलित करते हुए पात्र व्यक्तियों को ही प्रधानमंत्री आवास का लाभ का लाभ दिया जाय। व गाँव मे पात्रो को राशन कार्ड मुहैया कराए जांय। गरीब मजदूर किसान पन्नी डालकर रहने को मजबूर हो रहे हैं। जिनका कोई पुरसाहाल नही है। छूटे पड़े गरीबों के राशन कार्डो को मुहैया करायें जाय। विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन ,योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों के खातों में जल्द धनराशि भेजी जाए । दिए गए बिंदुओं पर कार्रवाई न की गई गई तो एसोसिएशन के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा । मासिक किसान पंचायत में एसोसिएशन के जिला महासचिव अरुण कुमार राज, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अनुरुद्ध कुमार, उपसचिव कौशल रावत, ऐलिया ब्लाक अध्यक्ष दीनबन्धु भारती ,ब्लॉक उपाध्यक्ष देशराज, जिला सचिव रोविन्स रावत,उप सचिव मीडिया प्रभारी रवि प्रकाश, पिसावां ब्लाक अध्यक्ष फूलमती, अंकित कुमार ,चमेली, शीला ,देवकी ,जावित्री ,सुरजाना ,राजेंद्र, देवानंद, रजनी कश्यप, राकेश कुमार, मूल चन्द्र, रामपति, जनतीरा , रामसागर यादव सहित अन्य पदाधिकारी व मजदूर किसान मौजूद रहे।
सीतापुर भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन ने की मासिक किसान पंचायत अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन