हरिद्वार । शिवसेना ने लक्सर से भाजपा विधायक पर धर्म के नाम पर नौटंकी करने का आरोप लगाया है।
जिला प्रमुख चरणजीत पाहवा ने कहा कि लक्सर विधायक का मकसद मंगलौर के स्लॉटर हाउस के विरोध के मूल में कुछ और है। उन्होंने कहा कि लक्सर विधायक को केवल मंगलौर में ही धर्म से खिलवाड़ होता दिखाई दे रहा है, जबकि हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में सैकड़ों अवैध मांस की दुकानें चल रही हैं। कहा कि हरिद्वार में अवैध मांस की बिक्री पर प्रतिबंध के आदेशों की अवहेलना प्रदेश सरकार कर रही है। प्रदेश सरकार मैदानी क्षेत्रों से सौतेला व्यवहार कर रही है। कहा कि अच्छा होता कि लक्सर विधायक हरिद्वार निगम क्षेत्र से अवैध मांस की दुकानों को निगम सीमा से बाहर स्थानांतरित कराने में भूमिका निभाते।
शिवसेना ने भाजपा विधायक पर धर्म के नाम पर नौटंकी करने का लगाया आरोप, कहा हरिद्वार में अवैध मांस की बिक्री पर प्रतिबंध के आदेशों की अवहेलना कर रही प्रदेश सरकार