कौशांबी । सिराथु कस्बा निवासी राजेश सोनकर पुत्र श्यामलाल सोनकर निवासी परसीपुर वार्ड नंबर 2 अपने घर के बाहर अपने स्प्लेंडर प्लस दोपहिया गाड़ी खड़ी करके अपने घर के अंदर कुछ काम करने लगा घर के बाहर निकलने के बाद राजेश ने देखा मेरी सुपर स्प्लेंडर गाड़ी गोल जिसकी सूचना चौकी प्रभारी आशुतोष द्विवेदी सिराथु को दी गई हरकत में आई सिराथु पुलिस सिराथु कस्बा सैनी रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास चेकिंग लगाए हुए थे सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज आशुतोष द्विवेदी ने मंझनपुर रोड धाता रोड चौराहे में चेकिंग लगाकर घेराबंदी को देखकर चोर सिराथु प्लेटफार्म नंबर दो के बाहर गाड़ी छोड़ कर भागने लगा चोर को पुलिस व ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ा
सिराथु पुलिस को चेकिंग के दौरान मिली बड़ी सफलता