यात्री भरे उड़ते विमान के पायलट को पड़ा दिल का दौरा, आपातकालीन स्थिति में उतारा गया


रूस में एक यात्री विमान को आपातकालीन स्थिति में तब उतरना पड़ा, जब उसके एक पायलट को दिल का दौरा पड़ गया। इस दौरान विमान को आपात स्थिति में उतारा गया। हालांकि बाद में पायलट को मृृत घोषित कर दिया गया।
 

रूस की समाचार एजेंसी टीएएसएस की खबर के अनुसार, एअरोफ्लोट के विमान ने रविवार को मॉस्को से ब्लैक सी रिसोर्ट एनपा के लिए उड़ान भरी थी। इस विमान को रोस्तोव-ऑन-डॉन के प्लाटोव अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया था।

यह आपात लैंडिंग उस समय कराई गई जब विमान से सह पायलट ने तबीयत ठीक नहीं होने की बाद कही। इसके बाद विमान को उतारा गया और तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई गई। हालांकि पायलट की इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। 

एयरलाइन ने अपने बयान में कहा कि एअरोफ्लोट का हर कर्मचारी अपने सहयोगी के निधन पर दुखी और स्तब्ध है। पूरे स्टाफ ने उक्त पायलट के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।


चिकित्सकीय परीक्षण में हुआ था पास



एक स्थानीय आपातकालीन सेवाओं के सूत्र के हवाले से दी गई जानकारी के मुताबिक, सह-पायलट की मौत का प्रारंभिक कारण दिल का दौरा बताया गया है। हवाई सेवा प्रदाता कंपनी एअरोफ्लोट ने कहा है कि पायलट का चिकित्सा इतिहास साफ सुथरा था, उसने एक दिन पहले ही चिकित्सकीय परीक्षण कराया था, जिसमें वह पास हुआ था।

वहीं आपात लैंडिंग के दौरान विमान में सवार किसी भी यात्री या अन्य चालक दल को कोई चोट नहीं आई है। बता दें कि इसी साल जनवरी में एअरोफ्लोट की मास्को के लिए उड़ाने भरने वाले विमान को भी आपात स्थिति में उतारा गया था। जांच में बताया गया था कि इस दौरान एक यात्री ने शराब पीने के बाद विमान का अपहरण करने की कोशिश की थी।

बाद में उक्त यात्री को हिरासत में ले लिया गया था, जबकि उस विमान के अन्य सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को खांटी-मैनसिस शहर में सुरक्षित रूप से ले जाया गया था। हवाई सेवा प्रदाता कंपनी एअरोफ्लोट की स्थापना साल 1923 में की गई थी। यह दुनिया की सबसे पुरानी एयरलाइन कंपनियों में से एक है।



Popular posts
कोलकाता एयरपोर्ट पर 1884 ग्राम सोने के साथ 2चीनी व्यक्ति गिरफ्तार
Image
कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉक डाउन के चलते एसीपी चौक ने थाना ठाकुरगंज के बालागंज चौराहे पर किया सघन चेकिंग अभियान
Image
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मुद्दा सुलझाने में मदद की पेशकश पर भारत ने दो टूक कहा है कि उसे तीसरे पक्ष का दखल मंजूर नहीं
Image
राष्ट्रीय विकासवादी जनता पार्टी व भारतीय किसान संगठन एवं राष्ट्रवादी युवा वाहिनी संगठन की हुई एक अहम बैठक
Image
कोरोना लॉकडाउन: 3 महीने तक बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर भी नहीं कटेगा कनेक्शन