योगी सरकार में लापरवाह हुई पुलिस नहीं रह गई कोई जिम्मेदारी

डायल 112 पुलिस गहरी नींद में सोते हुए निभा रही है अपनी ड्यूटी।


नेवादा कौशाम्बी* योगी सरकार में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से फेल साबित दिखाई दे रही है जहाँ एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस प्रशासन को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए तमाम तरह का योगासन करा रही है वहीं दूसरी तरफ उन्ही की खाकी पुलिस अपनी लापरवाही से बाज नही आती है और यही प्रशासन की लापरवाही से पनपता है अपराध।


बताना जरूरी होगा कि पिपरी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत डायल 112 गाड़ी नं, 1205 में तैनात दरोगा श्यामू यादव यहाँ पर अपनी डिउटी को बे धड़क नींद में खर्राटे मारकर सोते हुए बाखूबी से निभा रहे हैं जब कि इनकी ड्यूटी फस्ट शिफ्ट दिन में ड्यूटी लगी है।


छेत्रीय लोगों में यह भी चर्चाएं उभर कर आ रही है कि ये साहब गांव में किसी भी लड़ाई झगड़ा में आते हैं तो गाड़ी से नीचे नहीं उतरते परंतु अपने साथ में मौजूद गार्ड व सिपाही को आगे कर देते हैं और आप गाड़ी पर ही बैठे रहते हैं चाहे जितना बड़ा झगड़ा क्यूँ न हो यह है साहब की लापरवाही की ड्यूटी।


*रामबाबू केशरवानी पत्रकार जनसंदेश टाइम्स कौशाम्बी*