आयुष्मान भारत योजना के चयनित लाभार्थियों का ही बनेगा गोल्डन कार्ड


बलिया। जनपद में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना/आयुष्मान भारत योजना के कुछ ऐसे लाभार्थी हैं जिनका किसी कारणवश अभी तक गोल्डन कार्ड  नहीं बन पाया है, वह सभी प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री का पत्र और  राशन कार्ड दिखाकर योजना का लाभ ले सकते हैं। 


यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ प्रीतम कुमार मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2011 की सामाजिक- आर्थिक जनगणना के तहत कुछ निर्धारित मानकों के अनुसार इस योजना में चयनित परिवारों/ व्यक्तियों को पांच लाख रुपए तक के नि:शुल्क इलाज का प्रावधान किया गया है। इसका लाभ केवल उन्हीं लाभार्थियों को मिलेगा जिनका नाम आयुष्मान भारत योजना की सूची में अंकित है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुछ लाभार्थी ऐसे भी है जिनका नाम आयुष्मान भारत योजना की सूची में अंकित है लेकिन इसकी जानकारी संबंधित व्यक्तियों एवं परिवार वालों को नहीं है और इस कारण से अपना गोल्डेन कार्ड नहीं बनवा सके हैं। 


मुख्य चिकित्साधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना की जिला कार्यान्वयन इकाई, जनपद वासियों, बुद्धजीवियों, समाज सेवियों से जनसमुदाय में जागरुकता पैदा करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि दूर-दराज में स्थित ग्रामीण अंचलों से राजकीय / निजी अस्पताल एवं प्राथमिक/ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर उपचार के लिए आने वाले संबंधित मरीज अपना आधार कार्ड एव राशन कार्ड साथ में लेकर पहुंचना सुनिश्चित करें। इससे यह पता लगाया जा सके कि उनका नाम आयुष्मान भारत योजना में शामिल है अथवा नहीं। सीएमओ ने बताया कि जिला चिकित्सालय/ जिला महिला चिकित्सालय एवं चयनित दस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा ग्रामीण एवं नगरीय इलाकों में स्थित 12 चयनित प्राइवेट अस्पतालों/ नर्सिंग होम में आयुष्मान भारत योजना संचालित है। जनपद में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 1.16 लाख गोल्डेन कॉर्ड बन चुके हैं। अब तक  3000 से ज्यादा लाभार्थी इस योजना के तहत इलाज करा चुके हैं।आयुष्मान भारत योजना के जिला शिकायत निवारण प्रबंधक अनुपम सिंह ने बताया  सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के केवल चयनित लाभार्थियों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा अभी नए नाम जोड़ने का कोई प्रावधान नहीं है।


 लाभार्थी अपने साथ प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री द्वारा प्राप्त पत्र, राशन कार्ड एवं आधार कार्ड जरूर लेकर पहुँचें।  गोल्डन कार्ड जन सेवा केंद्र में 30 रुपये में और, जिला पुरुष एवं महिला चिकित्सालय, चयनित सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में निःशुल्क बनाए जा रहे हैं।


Popular posts
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नारदा घोटाला मामले में आरोपी टीएमसी नेताओं को नजरबंद करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले में दखल देने से इनकार कर दिया
Image
अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा द्वारा दिल्ली में केंद्रीय मंत्री श्रीपाद यशो नायक के दीर्घायु के लिए महामृत्युंजय जाप किया गया
Image
मौसी के घर रह रहे बालक की बुधवार को मौसा ने हत्या कर गांव के ही कब्रिस्तान में शव दफनाया
Image
फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी व उनकी मां पर करोड़ों की ठगी का आरोप
Image
नाबालिग बेटी बोली जब से लॉकडाउन हुआ है तब से पिता रोजाना जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता है
Image