एसएसपी लखनऊ श्री कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा थाना मोहनलालगंज का किया गया भ्रमण, बीट पुलिसिंग के संबंध में थाने पर तैनात आरक्षियों से वार्ता कर बीट पुलिसिंग को मजबूत करने व बेहतर बीट पुलिसिंग हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश

एसएससी लखनऊ श्री कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा आज दिनांक 01-12-2019 को थाना मोहनलालगंज का भ्रमण किया गया।


भ्रमण के दौरान एसएसपी लखनऊ श्री कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा थाना मोहनलालगंज परिसर का भ्रमण करते हुए थाना कार्यालय को चेक किया गया व थाने पर रखे तमाम अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए थाना मोहनलालगंज पर तैनात समस्त आरक्षियों से बीट पुलिसिंग को मजबूत करने व बीट पुलिसिंग पर जोर देते हुए बीट पुलिसिंग सुधारने व बेहतर बीट पुलिसिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।


एसएसपी लखनऊ महोदय द्वारा थाने पर तैनात समस्त आरक्षियों से उनकी बीट में पड़ने वाले स्कूलों के बारे में जानकारी ली गई व उनकी बीट में पड़ने वाले स्कूलों के प्रधानाचार्य के मोबाइल नम्बर बीट बुक में अंकित करने हेतु निर्देशित किया गया।


एसएसपी महोदय द्वारा थाने पर तैनात आरक्षियों से उनकी बीट में पड़ने वाली ज्वैलर्स की दुकानों के बारे में जानकारी लेते हुए ऊक्त ज्वैलर्स के मालिक का नाम बीट बुक में अंकित कर बराबर उनसे सामंजस्य स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया।


एसएसपी महोदय द्वारा थाने के मुख्य आरक्षी/आरक्षी से उनकी बीट में अवैध शराब बनाने व उसकी तस्करी करने वाले तस्करों के बारे में जानकारी लेते हुए उनकी निगरानी करने व उन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।


एसएसपी लखनऊ महोदय द्वारा मोहनलालगंज थाने पर तैनात समस्त आरक्षियों की बीट का आवंटन करने हेतु निर्देशित किया गया


थानों पर तैनात समस्त मुख्य आरक्षी/आरक्षी के पास बीट बुक उपलब्ध रहेगी, जिसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए


बीट पर तैनात/नियुक्त मुख्य आरक्षी/आरक्षी को बीट पुलिस ऑफिसर (Bpo) के नाम से सम्बोधित किया जायेगा, जिसके लिए निर्देशित किया गया


बीट पर तैनात मुख्य आरक्षी/आरक्षी के अतिरिक्त शेष बचे अन्य मुख्य आरक्षी/आरक्षी को लिंक अधिकारी नामित किया जायेगा, जिसके निर्देश महोदय द्वारा दिये गये


एसएसपी लखनऊ महोदय द्वारा समस्त पुलिस अधीक्षक/ अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने सर्किल से प्रतिदिन एक-एक मुख्य आरक्षी/आरक्षी को बुलाकर उनकी बीट बुक चेक करेंगे तथा बीट की जानकारी संबंधी प्रश्न करेंगे अच्छी जानकारी रखने मुख्य आरक्षी/आरक्षी को पुरस्कार हेतु नक्शा भेजेंगे व  खराब जानकारी वाले मुख्य आरक्षी/आरक्षी की रिपोर्ट प्रेषित करेंगे, सांयकाल उन कर्मियों के साथ पैदल गश्त करेंगे। उक्त मुख्य आरक्षी/आरक्षी द्वारा दिन भर रिजर्व फोर्स के रूप में कार्य किया जाएगा


एसएससी महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक/ सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने सर्किलों के मुख्य आरक्षी/आरक्षीगण की बीट बुक पर सूचनाओं की प्रविष्टि अद्यावधिक कराना सुनिश्चित करेंगे


महोदय द्वारा समस्त पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक/सहायक पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने क्षेत्र/सर्किल में नियुक्त मुख्य आरक्षी/ आरक्षियों को बीट पुलिसिंग के बारे में ब्रीफ कर उनको कर्तव्य बोध कराते हुए उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रेरित करेंगे व बीच में जाकर बीपीओ बीट के बारे में व्यापक जानकारी करेंगे तथा प्रतिदिन की कार्यवाही बीट बुक में अंकित करेंगे


   सिपाहियों से वार्ता करते हुए उनकी समस्याओं को सुना तथा पुलिस हेल्पलाइन 9454458168 के बारें में अवगत कराया गया 
    उक्त मीटिंग में  सीओ मोहनलालगंज, एसएचओ मोहनलालगंज, एसएचओ नगराम व एसएचओ निगोहा मौजूद रहे।‼