किराड़ी के इंदिरा एंक्लेव स्थित इमारत में लगी आग में मृत किरायेदार उदयकांत चौधरी के परिवार ने साजिश का आरोप लगाया है। उदयकांत के भाई ने मंगलवार को प्रेम नगर थाने में शिकायत देकर मकान मालिक की पत्नी पर आग लगाने का आरोप लगाया।
पुलिस ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए जांच की बात कही है। उधर पुलिस ने मंगलवार को एक बार फिर इमारत में जांच पड़ताल की और वहां से कई मोबाइल फोन बरामद किए। इसमें एक फोन किरायेदार उदयकांत का है। पुलिस ने फोन जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मकान मालिक के माता-पिता के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस के मुताबिक, उदयकांत चौधरी के भाई इंद्रा एंक्लेव निवासी विजय चौधरी ने थाने में शिकायत दी है। शिकायत में कहा है कि उनके भाई का मकान मालिक अमरनाथ झा से ढाई लाख रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था।
यह रकम अमरनाथ के भाई बैजनाथ झा ने ली थी। विजय के मुताबिक, रुपये वापस करने के लिए 1 जनवरी, 2020 का दिन तय हुआ था, लेकिन अमरनाथ की पत्नी पूजा ने धमकी दी थी कि वह पूरी रकम वापस नहीं करेंगी। अगर अमरनाथ पूरी रकम वापस करता है तो वह इमारत में रहने वाले सभी को जलाकर मार डालेगी।
शिकायत में विजय ने बताया कि उदयकांत ने आग लगने के बाद उससे फोन कर मदद मांगी थी। उसने कहा था कि उसकी इमारत में आग लग गई है और किसी ने उसके दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया है, जिसकी वजह से वह बाहर नहीं निकल पा रहा है। यह सुनने के बाद विजय मौके पर आया, लेकिन तब तक आग भयावह रूप ले चुकी थी।
ऐसी स्थिति में वह अपने भाई को नहीं बचा पाया। आग लगने के बावजूद पूजा अपनी बेटी और भतीजी के साथ सकुशल बाहर आ गई, जिससे उसे पूजा पर आग लगाने का शक है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिकायत में लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है।