हरदोई एक ओर सरकार किसान की आय दो गुना करने में लगी है वही सण्डीला में अन्नदाता पर ये अत्याचार है,किसान को जेल भेजने वाले अफसरों के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए,महज 80 हजार के लोन के लिए किसान को जेल भेजना संवेदनहीनता और अन्याय है, जिस दिन किसान ने अन्न उगाना बंद कर दिया, उस दिन तुम्हारी अफसरी धरी रह जाएगी, तमाम बड़े बकायेदार है रसूखदार है उनपर कार्यवाई में हाँथ क्यों कांपते है
किसान के क्रेडिट कार्ड पर लोन लेने पर अदा न करने पर नोटिस , तहसीलदार ने भेजा जेल