कोखराज,कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के सिहोरी टोल प्लाजा के पास कोखराज पुलिस रात चेकिग कर रही थी।
इसी दौरान एक कांटेनर मे 28 बैल लदे हुए जा रहे थे जिसे पुलिस ने पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया और थाने ले आई।पशु तस्कर ताहिर पुत्र खालिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया पकडा गया आरोपी पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के हटवा असरौली गॉव का निवासी बताया गया ।
एसओ कोखराज ने बताया की चालक मौके से फरार हो गया जिसकी पहचान रहमान उर्फ शानू पुत्र शागिर के रुप में की गयी वह भी हटवा असरौली का ही बताया जा रहा है।जिसकी तलाश की जा रही है ।