योगी के आदेशों का पुलिस व अधिकारी उड़ा रहे हैं मजाक
नेवादा। जहाँ एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अवैध बालू खनन को रोकने के लिए पूरी तरह से कमर कस रही है वहीं पर उन्ही की पुलिस प्रशासन व आला अधिकारी सरकार के आंख में धूल झोंक कर अवैध बालू खनन करवाने में पीछे नहीं हट रहे हैं
बताना जरूरी होगा कि पिपरी थाना क्षेत्र के रसूलपुर बिउर गाँव के मशहूर देवनरा घाट में नाव द्वारा दिन रात बालू निकाला जा रहा है लेकिन उन बालू माफियाओं की अच्छी पकड़ होने के कारण इस अवैध बालू खनन को रोक पाने में बिफल साबित हो रही है कहीं ऐसा तो नहीं कि इस अवैध खनन मे पिपरी पुलिस के संरक्षण में तो नहीं होता अवैध खनन
बता दें कि पिपरी थाना क्षेत्र के लोधउर पुलिस चौकी से महज दो से तीन किलोमीटर पर है देवनरा घाट लेकिन चौकी के पुलिस को इस बात की जानकारी न हो बल्कि ये कहें कि चौकी पुलिस की मिली भगत से भी इनकार नहीं किया जा सकता क्यों कि चौकी के सीने से गुजरता है बालू लदा ट्रैक्टर
जब कि ग्रामीणों ने इसकी सिकायत नीचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारी व प्रसाशन से किया लेकिन उन अधिकारियों व प्रसाशन को कोई फरक तक नहीं पड़ा ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि उन बालू मफियाओं को पिपरी पुलिस से काफी अच्छे ताल मेल के कारण अवैध बालू खनन नहीं बन्द हो रहा है अब इन अवैध खनन के सवालों के कटघरे में खड़े है अधिकारी व पुलिस