सराय अकिल पुलिस व आबकारी टीम ने बरामद की भारी मात्रा में अवैध शराब

कौशाम्बी। इन दिनों जिले की पुलिस अवैध कारोबारियों पर कहर बनकर टूट पड़ी। जहां एक और सदर कोतवाली पुलिस आधा कुंतल गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने का दावा पेश किया है वही बीती रात सराय अकिल पुलिस व आबकारी टीम सराय अकिल क्षेत्र से ही भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। हालांकि कहा जा रहा है कि मौके से तस्कर तो नहीं मिले लेकिन पुलिस तस्करों की गिरफ्तारी के लिए अपनी नेटवर्किंग का जाल बिछा दिया है।
 यहां पर बताना जरूरी होगा कि  मंगलवार शाम से सराय अकिल थाना थाना अध्यक्ष के अलावा बेनी राम कटरा चौकी इंचार्ज आलोक सिंह सहित आबकारी विभाग की टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि उनके क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबारिये भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप पहुंचाने की सेटिंग में लगे हुए हैं । इतना ही नहीं भारी मात्रा में अवैध शराब सराय अकिल थाना क्षेत्र के संजीवनी सिंह पीजी कॉलेज के  समीप किसी व्यक्ति के बने  दो कमरों में रखी हुई है। सूचना मिलते ही टीम के लोग सक्रिय होकर मौके पर जा धमके। दो कमरों में रखी 790 पेटी अवैध शराब को बरामद किया। हालांकि मौके से किसी तस्कर की बरामदगी होने की जानकारी नहीं मिली है मामले को लेकर बेनी राम कटरा चौकी इंचार्ज आलोक सिंह से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि तस्करों की गिरफ्तारी के लिए नेटवर्किंग का जाल बिछा दिया गया है वही पकड़ी गई अवैध शराब पंजाब की बताई जा रही है । बहरहाल पुलिस  और आबकारी विभाग मामले की लिखा पढ़ी करने में जुट गए थे । पुलिस और आबकारी की टीम की इस कार्रवाई से ऐसे लोगों में हड़कंप का माहौल है। लोगों की बातों पर यकीन करें तो कहा जा रहा है कि जिस तरह से जिले की खाकी इन दिनों सक्रिय होकर कार्य कर रही है ऐसा लग रहा है कि अवैध कारोबारियों की अब खैर नहीं होगी ।