मानपुर, सीतापुर। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के मानपुर क्षेत्र की ग्राम सभा महमदापुर के समस्त ग्रामों में सफाई के कार्य को लेकर ग्राम वासियों पर आ रहा संकट महम्मद पुर ग्राम सभा में 9 गांव आते हैं जो निम्नलिखित हैं महमदपुर,रमईपुर,बरईपुर ,सिकंदरपुर ,पूरवा ,बिरहीमापुर ,डेडवापुर है इन गांव के कार्य ना के बराबर किए जा रहे हैं
सूत्रों के अनुसार ग्राम महम्मदपुर मैं साल में केवल दो बार सफाई की जाती है और नाली से कूड़ा निकालकर रोड पर या पाली के साइड में ढेर लगा दिया जाता है जिससे विभिन्न प्रकार के जीवाणु हुआ कीटाणु उत्पन्न होते रहते हैं और गांव में अनेक लोग बीमारी का शिकार होते रहते हैं
आखिर कब देगी सरकार ध्यान सरकार तो अपना काम कर रही है पर सरकारी कर्मचारी ग्रामीणों को सेवाएं नहीं दे रहे हैं ग्रामीणों का अनुरोध है कि सरकार जरा गांव में जाकर एक बार गांव की हालत स्वयं देखने का कष्ट करें हालांकि कई बार फ्री नंबर 1076 पर कॉल करके जानकारी दी गई फिर भी कोई हल नहीं निकला