स्मार्ट एवं डिजिटल घड़ी पहन कर अब नहीं दे सकेंगे परीक्षा, CBSE और CISCI बोर्ड ने बनाया नियम


सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड के छात्र स्मार्ट और डिजिटल घड़ी पहन कर बोर्ड परीक्षा नहीं दे पाएंगे। उनको परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले इसे उतारना पड़ेगा। वे चाहें तो एनालॉग घड़ी पहन सकते हैं। 


वहीं बोर्ड परीक्षा के दौरान यूनिफॉर्म पहनना भी अनिवार्य है। आजकल छात्रों के बीच डिजिटल व स्मार्ट घड़ी का खासा चलन है। इसे देखते हुए बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को दोनों बोर्डों की तरफ से परीक्षा के दौरान इसे न पहनने का निर्देश दिया गया है। 


परीक्षा के दौरान वे डिजिटल व स्मार्ट घड़ी पहने दिखाई दिए तो परीक्षा से बाहर कर दिए जाएंगे। उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले ही इसे उतारना होगा। वहीं यूनिफॉर्म पहनकर ही परीक्षा देना अनिवार्य है। 


सीआईएससीई की परीक्षा स्वकेंद्र होती है। यहां पर सभी छात्र यूनिफॉर्म पहनकर आते हैं। जबकि सीबीएसई के छात्रों को दूसरे केंद्रों पर परीक्षा देने जाना होता है। यदि वे यूनिफॉर्म में नहीं होंगे तो उन्हें परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा। भले ही उनके पास एडमिट कार्ड क्यों न हो।